आज मैं एक ऐसे Business के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसमे तो ज्यादा पैसे की जरूरत होगी न ही कहीं और जाने कि जरूरत है, बस आपको घर बैठ काम करना है जिसके लिए आपको सिर्फ एक Mobile या Laptop और अच्छे Internet की जरूरत पड़ेगी। 


आइये जानते हैं,मैं जो आज जिस Business की बात कर रहा हूँ उसका नाम है ब्लॉगिंग (Blogging) 

ब्लॉगिंग (Blogging) 

आज के इस internet की दुनियां में हर कोई Mobile और laptop से जुड़ा हुआ है चाहे वो बच्चे हो या बूढ़ा व्यक्ति, हर कोई अपने छोटे-बड़े Question या फिर ज़रूरत की सामान Internet पर सर्च करते हैं उसकी सही जानकारी प्राप्त करने के लिए जिसमे ब्लॉगिंग का एक अच्छा रोल होता है जहां लोग सही जानकारी प्राप्त कर लेते हैं वो भी कुछ ही मिनटों में। 
ऐसे में अगर आप के पास कोई Skills, Knowledge or Service है जैसे Business Tips, Motivational Thoughts, Beauty Tips, Health Tips या Tech Tips etc. आप अपने Skills के अनुसार अपना खुदका ब्लॉग बनाकर अच्छा पैसा Earn कर सकते हैं। 

ब्लॉगिंग (Blogging) को स्टार्ट कैसे करें। 

एक अच्छा सा ब्लॉग बनाने के लिए कई सारे platfom हैं जहाँ आप अपना खुद का free में और कुछ paid करके भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं, जैसे Facebook पेज, Wordpress, Blogger.
WordPress पर आप कुछ पैसे लगाकर Domain & Hosting खरीदकर अपना स्टाइलिश ब्लॉग बिना कोडिंग के अपना ब्लॉगिंग साइट बना सकते हैं, लेकिन अगर आप Domain and hosting का खर्च afford नहीं कर सकते हैं तो बिल्कु फ्री में आप Blogger.com पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं जो कि google का ही एक product है,जो कि बिल्कुल फ्री है।

ब्लॉगिंग से Earning कैसे करें।

जब आप एक अच्छा ब्लॉग बना लेते हो और उसपर अच्छा traffic or Engagment आने लगता है तो आप Google Adsense के Through अपने ब्लॉग पर Ads (प्रचार) लगाकर अच्छा Earning कर सकते हैं।
आशा करता हूँ आपको मेरा Article पसंद आया होगा अगर अच्छा लगा तो कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों से शेयर करें, इसी तरह हर रोज एक नये Ideas आपलोगों के साथ शेयर करता रहूँगा।

Thank You
Digital Guruji