आजकल सभी लोग के मन में एक ही सवाल आता है कि आखिर कौन सा Job या Business करूँ जिसमें कम Time में अधिक पैसे कमा सकूँ? जी हाँ बिल्कुल सही सोंच रहे हैं आप ऐसे बहुत से तरीके हैं जो आप As a Part-time या Full-Time  करके कम समय में अच्छी Earning कर सकते हैं।


आइये जानते हैं उन सभी Business के बारे में जो आप बहुत कम खर्च में अच्छी Income Generate कर सकते हैं।

Blogging

Blogging एक ऐसा Business है जिसे हर कोई कर सकता है चाहे वो College Student हो या फिर Girls, Women's, या फिर बूढ़ा व्यक्ति हो इसे हर कोई कर सकता है।

 इसके लिए आपको बस एक Domain and Hosting खरीदना होता है या फिर आप Blogger.Com पर फ्री वाला वेबसाइट बनाकर भी आप अपने Skills के अनुसार अपना Blog बनाकर Earning कर सकते हैं। Blogging के बारे में पूरा Details जानने के लिए मैन अलग से एक Article लिखा है आप उसे जरूर देख लें।

Affiliate program

आज के इस समय में सबकुछ Digital होता जा रहा है छोटा से छोटा product भी चाहिए तो सब Online Shopping कर लेते हैं, चाहे Faishon product हो या daily Needs Item हो बस Online सबकुछ मिल जाता है।

ऐसे में हमें Affiliate program से अच्छी Earning हो सकती है अगर थोड़ा सा टाइम इस प्रोग्राम में दे तो, क्योंकि आजकल जितने भी Ecommerce Website, Domain and hosting company, Online Store etc है सभी Affiliate program के Through अपना Business Promote करते हैं जिसके लिए वह कंपनी अपने Product का कुछ Commission आपको देती है बस आपको अपना एक Affiliate Account बनाना है और उस के Product को लोगों को Suggest करना है, Facebook, Instagram, Whatsapp etc पर अगर आपके Link के द्वारा कोई Shopping करता है उसका सारा Commission आपके Account में दे दिया जाता है। मैं कुछ E-commerce Website का नाम बता रहा हूँ जो Affiliate Program Provide करती है जैसे Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate, ClickBank, Cluelinks etc 
अगर आपको इस Topic पर details में जानना है तो आप कमेंट करके बताये जिससे मैं इस पर Step By Step जानकारी शेयर कर सकूँ।

Video Creator

आगर आप के पास कुछ Creative Ideas, या कोई Skills जैसे Cooking, Beauty Tips, Thoughts, Funny Entertainment या Education Etc Skills है जिसे आप Video के Through लोगों तक शेयर कर सकते हो जिसके लिए कई Platform हैं 

जिसमे सबसे ज्यादा चलने वाला है Youtube, Facebook, Instagram etc या फिर आप अपना खुद का भी Apps बनवाकर उसके Adsense के Through अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस Topic पर अगर पूरा details में जानना हो तो कमेंट में बताए ताकि मैं इस टॉपिक पर और details में Article लिखूं।

Freelancer Work 

यह एक ऐसा job है जो कोई भी कर सकता है जिनके पास कुछ Skills है चाहें तो Part-Time या Full-Time वो भी Work from home

आइये जानते हैं थोड़ा इसके बारे में, बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां चाहे वो India की हो कोई और Country  वो अपना कुछ काम Virtual Level पर करवाते हैं जिसके लिए वो कुछ Amount Pay करते हैं उस काम को करवाने हेतु, ऐसे में आपको उस Project पर Deal करना होता है कि मैं इस काम को इतने Amount में इतने समय में कर दूंगा अगर डील हो जाती है तो आप उनका प्रोजेक्ट पर काम कर के अच्छा Earning कर सकते हो। इस पर सभी तरह के काम Available होते हैं जैसे, Typing, Copy Paste, Excel Based Work, Web Design, Apps development, Google Ads, YouTube, Photography, Editing, Etc लगभग सभी प्रकार के काम आपको www.freelancer.com या www.fiver.com पर मिल जाते हैं बस आपको एक Mobile या Laptop ओर एक अच्छे Internet Connection की जरूरत होती है।

Selling Your Own Product Online

आगर आपका खुद का कोई product है या तो वो Homemade हो या बाहर से Bulk Amount में काम कीमत पर खरीदकर उसे आप Online Store, या किसी E-commerce Website जैसे Flipkart, Amazon, Snapdeal etc पर आप अपना सामान Sell करके अच्छी कमाई कर सकते हैं, 

बस आपको E-commerce Website पर Registration और एक GST NUMBER Generate करवाना होता है फिर आप अपना product Listing करके अपना Product Online Sell कर सकते हैं।

आशा करता हूँ मेरे द्वारा ऊपर बताये गये Article पसंद आया होगा अगर इससे संबंधित कोई भी Question या इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए कमेंट करके बताएं और मेरे इस ब्लॉग को Follow जरूर करें जिससे आगे का Article आपको मिलता रहे।

Thank You
Digital Guruji