पिछले कुछ दिनों से सारे Social Platform और News channel पर एक News Viral हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि Facebook, Instagram and Twitter India में Ban हो जाएगा। क्या सच में Facebook, Instagram, Twitter, India में बंद हो जाएगा? और क्यों हो रहा है Ban?
आइये जानते हैं आख़िर क्या है सच्चाई इस वायरल न्यूज़ का Fake है या Real.
दोस्तों ये News बिल्कुल सच है कि 2 दिन बाद Indian IT Rules (New Guidelines) के कारण Facebook, Instagram और Twitter India में Ban हो सकता है। क्योंकि 25th Feb 2021 को Indian Government ने 3 महीने का Deadline देते हुए सभी Social Sites को एक नोटिस जारी किया था कि Digital Ethics Code में Implement करें अन्यथा Indian Act के अनुसार भारत में इसके खिलाफ करवाई होगी और पूरी तरह Ban कर दिया जायेगा।
Guidelines में ये कहा गया है कि जितने भी Social Sites है सभी अपने कुछ Special Officer India में Hire करें जो सभी तरह की Activity पर नज़र रख सके ताकि पहला News Viral कहाँ से हुआ और उनपर जल्द से जल्द करवाई किया जाए और उस Content को जल्द से जल्द delete किया जाए। ऐसा इसलिए कि सोशल साइट्स पर आजकल बहुत सारे Fake Massage, Fake News, Wrong Word, जैसी Activity होती रहती है जो की Violence का रूप ले लेती है जिससे समाज या देश पर गलत प्रभाव पड़ता है। लेकिन 25 May को Deadline पूरा हो गया लेकिन Social Sites ने अभी तक कोई Activity नहीं दिखाई है इसलिये Indian Government ने 2 दिन का समय और दिया है कि इस Guidelines को Accept करें अन्यथा भारत में ये सभी Service Indian Panel के साथ Ban कर दी जाएगी। हालांकि latest News से पता चला है कि Facebook ने बताया कि हम इस Guidelines पर काम कर रहे हैं जल्द ही इस Guidelines को apply करेंगें।
अगर सभी Social Sites Indian government के साथ Compromise कर लेते हैं तो ये सभी Service पहले की तरह जारी रहेगा। इससे जुड़ी हुई Latest News हम अगले Post में बताएंगे।
आशा करता हूँ यह Article आपको पसंद आई होगी आगे इसी प्रकार का Tips और Updates पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग को Follow जरूर करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
Thanks and Regards,
Arif Shakir
0 Comments